Hindustan Hindi News

[ad_1]

शिव भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बेहद खास होता है। सावन माह में भगवान शंकर की विधि-विधान पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस माह में भक्त व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव पृथ्वी पर ही रहते हैं। कहा जाता है कि सावन महीने में महादेव शिवभक्तों की मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं। सावन का पहला सोमवार कल, 18 जुलाई को है। सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन लोग पूजा-पाठ करने के अलावा अपनों को शिवभक्ति से भरे संदेश भेजकर इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। पढ़ें सावन के पहले सोमवार के शुभकामना संदेश-

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता

इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब

नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ

अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ

हर हर महादेव शिव शम्भु।

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा

क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है

ऊॅं नमः शिवाय।

राम भी उसका रावण उसका

जीवन उसका मरण भी उसका..

तांडव है और ध्यान भी वो है,

अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।

सावन के पहले सोमवार की बधाई।

Somwar Puja Vidhi : सावन के पहले सोमवार पर ऐसे करें पूजा- अर्चना, शिव पूजा में इन चीजों को भूलकर भी न करें शामिल

शिवजी की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया।

सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,

भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,

शिव के द्वार आता है जो भी,

सबको फल जरूर मिलता है।

सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।

 भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी की करते हैं हम अराधना।

सावन के पहले सोमवार की बधाई 

[ad_2]

Source link

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *