[ad_1]
इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत अधिक महत्व होता है। शास्त्रों में बसंत पंचमी को सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन शुभ काम करना फलदायी होता है। ऐसा माना गया है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं होती है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी इन Photos, Quotes, भक्ति से भर संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं…
Happy Basant Panchami, Saraswati puja Wishes, SMS, Messages, Quotes, Images and Status-
1. बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस जिंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
2. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
3. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
4. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
5. लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2023
6. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
7. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपरल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
8. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
9. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
10. किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी 2023
[ad_2]
Source link
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!