Hindustan Hindi News

[ad_1]

Happy New Year 2023 Wishes, Shayari and Quotes : आज दुनिया नए साल की संध्या (New Year’s Eve 2022) मना रही है। कुछ ही घंटों में शुरू होने वाल रहे नए साल 2023 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। चूंकि इस बार वीकेंड पर न्यू ईयर 2023 पड़ रहा है ऐसे में बहुत से लोगों ने सैर सपाटा करने और अपनी फेवरिट डेस्टिनेशन में जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है। बहुत से लोग इस मौके पर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ों की ओर रुख कर चुक हैं। यानी यहां हर कोई अपने अंदाज में नए साल के स्वागत की तैयारी में है। पिछले साल में जो भूल या कमी रह गई उसको सुधारकर आगे बढ़ने के प्रण के नया साल शुरू होगा। इस मौके पर सभी अपने बुजुर्गों आशीर्वाद लेते हैं और छोटों को प्यार लुटाते हैं। लोग अपने दोस्तों, ऑफिस के सहकर्मियों व रिश्तेदारों को नववर्ष पर शुभकामान संदेश भेजते हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा न्यू ईयर शायरी, एसएमएस व ग्रीटिंग्स आपके लिए लेकर आए जिन्हें आप भी अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं-

Happy New Year 2023 Wishes, Shayari and Quotes:

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,

धिरकते कदमों से आया है यह नया साल,

जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है!

Happy New Year 2023

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल 2021 मुबारक हो,

मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ!

Happy New Year 2023

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

 क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर

 बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम

करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर!

Happy New Year 2023

भुला दो बीता हुआ कल

दिल में बसाओ ये आने वाला कल

दिल से मेरी यही है कामना 

आपके लिए खुशियां लेकर आए 

नए साल का हर नया पल

Happy New Year 2023


Happy New Year

मां लक्ष्‍मी का हाथ हो,

सरस्‍वती जी का साथ हो,

गणेश जी का निवास हो,

और देवताओं के आशीर्वाद से,

नए साल में आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Happy New Year 2023

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

Happy New Year 2023 

 

[ad_2]

Source link

If you like it, share it.
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *