Hindustan Hindi News

[ad_1]

Maha Ashtami 2022 SMS, Quotes and Wishes in Hindi: मां आदिशक्ति को समर्पित त्योहार नवरात्रि का हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इस साल नवरात्रि की अष्टमी तिथि 03 अक्टूबर, सोमवार को है। मां महागौरी की नवरात्रि के आठवें दिन पूजा की जाती है। इस दिन हवन पूजन के साथ कन्या पूजन का भी विधान है। लोग इस दिन मां महागौरी की पूजा करने से साथ ही अपनों को महाष्टमी के पावन पर्व की बधाई भी भेजते हैं। आप भी नवरात्रि की अष्टमी की इन खास संदेशों से भेजें बधाई-

1. जब संकट कोई आए,

तू ले मइया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें: अगर आप अष्टमी को करने वाले हैं कन्या पूजन, तो यहां जान लें सभी शुभ मुहूर्त

2. मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं।

3. मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।

महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें: महाष्टमी सोमवार को, अपनों को ये खास SMS भेजकर दें बधाई, कहें- ‘हैप्पी महाष्टमी’

4. चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं

5. चारों ओर है छाया अंधेरा

कर दे मां रोशन जीवन मेरा।

तुझ बिन कौन है यहां मेरा

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

हैप्पी महाष्टमी 2022

[ad_2]

Source link

If you like it, share it.
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *