[ad_1]
घर एक ऐसा शब्द जिसको सुनते ही हम सभी आशा और उम्मीदों से भर जाते हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक सुंदर-सा घर हो। जिसे वह अपने अनुसार सजाए -संवारे। जहां आकर वह न सिर्फ अपनी सारी समस्याओं को भूल जाए, बल्कि सुख -चैन का भी अनुभव करें। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ एक अच्छा घर बना लेने से जीवन की सभी समस्याएं खत्म नहीं हो जाती हैं। उस घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन- सी चीज कहां होनी चाहिए इन बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है।
किसी भी घर के लिए उसका मेन गेट सिर्फ बाहर आने -जाने का रास्ता ही नहीं होता ,बल्कि उस रास्ते से होकर घर में सभी तरह की एनर्जी अंदर आती जाती रहती है। इसीलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी गेट को साफ- सुथरा और सजा कर रखना चाहिए। ताकि उस गेट के रास्ते जो भी व्यक्ति अंदर जाए वो उसे सजावट को देख कर खुश हो, और अपने साथ ही साथ अंदर एक खुशहाल मन लेकर जाए।
पर्पल कलर धन को प्रदर्शित करता है अगर आप चाहते हैं कि घर में कभी भी पैसों से जुड़ी कोई भी समस्या न आए तो घर की दीवारों पर पर्पल कलर का पेंट करवा दे। अगर दीवारों को पेंट कराना संभव न हो, तो ऐसे में घर के अंदर पर्पल कलर के गमले में एक मनी प्लांट का पौधा लगा कर रख लें
अगर आपके घर मे कोई तिजोरी या अलमारी है जिसमें आप घर का सारा कैश रखते हैं तो कोशिश करें कि उस तिजोरी या अलमारी के ठीक सामने शीशा लगा ले। शीशे में आपके तिजोरी की परछाई पड़ेगी और जल्द से जल्द आपकी अलमारी में रखा धन आपको दोगुना होता दिखाई देगा।
यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी भी धन की हानि न हो, तो घर का कोई भी नल या पाइप के अधिक दिनों तक खराब पड़ा न रहने दें बहता पानी, बहते धन को प्रदर्शित करता है।
वास्तुशास्त्र, घर का वास्तुशास्त्र, घर में कैसा हो वास्तु शास्त्र, घर का वास्तु, घर मे किस दिशा में क्या रखें, कैसा रखें घर का वास्तु, कौन सी दिशा में तिजोरी होगी शुभ, तिजोरी किधर रखने से बढ़ेगा पैसा, मनी प्लांट का पौधा रखे घर मे , मनी प्लांट का पौधा घर मे लाएगा पैसा, पैसा ही पैसा होगा घर ने जब सीस होगा वास्तु, वास्तु नहीं तो घर नहीं, किस दिशा में क्या रखना होगा शुभ, आज ही बदल लो वास्तु, वास्तु ही देगा खुशी, घर मे खुशी लानी है तो बदले लें घर का वास्तु।
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
[ad_2]
Source link
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!