फ्री रिचार्ज सहायता योजना

 

 

 

 

 

 

 

 

फ्री रिचार्ज गरीब सहायता योजना

परिवार के साथ जुड़े रहने का मौका

परिवार से बात करने के लिए मोबाइल में पैसा नहीं है? घबराए नहीं

 
 
फ्री रिचार्ज गरीब सहायता योजना के तहत

फ्री रिचार्ज पाने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म भर के आवेदन करे

 

द्वारा

फ्री रिचार्ज गरीब सहायता योजना

अब गरीब अकेला नहीं इस विपदा की घड़ी में 

भारत में 21 मार्च से ही lockdown किया गया है और तभी से प्रवासी मजदूरो की घर वापसी का सिलसिला जारी है इस वर्ग में गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित है एवं पलायन करने को मजबूर है क्योकि उसके पास आजीविका के संसाधन ख़त्म हो चुके है जैसे जैसे lockdown आगे जा रहा है गरीबो के पास रोटी कमाने की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. अपने घरवालो से ना मिल पाने का डर भी इस पलायन का एक प्रमुख कारण है. सूचनाक्रांति ने ये सुविधा दी है की आप किसी भी वर्ग के हो, संकट में आपके परिजन आपसे एक फोन कॉल की दुरी पे है.

सहायता

इस संकट के समय में हम ये समझते है की आपको इमरजेंसी कॉल की जरुरत पड़ सकती है, अपने परिवार से संपर्क बनाये रखने की जरुरत हो सकती है. ऐसे समय में आपके मोबाइल नंबर में पर्याप्त रिचार्ज रहे इस बात का ख्याल रखते हुए आपके के लिए फ्री रिचार्ज की सुविधा हमारी संस्था श्री काशी पंडित ज्योतिष उपासना केंद्र  द्वारा दी जा रही है.
इस फ्री सुविधा के तहत अधिकतम १०० रुपये तक का मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है.
एक मोबाइल पे एक ही बार फ्री रिचार्ज की सुविधा है, इस लिए आप सभी से ये अनुरोध है की इमरजेंसी में या अत्यंत आवश्यक हो तब ही इसका इस्तेमाल करे.

नियम
१. ये सुविधा केवल जरुरत मंद गरीब वर्ग के लिए ही है.
२. अधिकतम १०० रुपये तक का रिचार्ज हो सकता है.
३. प्रति व्यक्ति एक मोबइल पर एक ही बार फ्री रिचार्ज करवाने की सुविधा होगी.
४. गैर जरूरतमंद, झूठ बोल के जरुरतमन्दो का हक न छीने.
५. इस योजना का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए आपके द्वारा दिए गए नंबर की सत्यता एवं पात्रता परखने के बाद ही रिचार्ज किया जाएगा.
६. यहाँ सुविधा केवल ऑनलाइन फॉर्म भरने पे ही उपलब्ध होगा

फ्री रिचार्ज पाने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को भरे 

 
 
 
यह एक सामाजिक सहयोग है, कृप्या इसे अधिकार न समझे

आप जरूरतमंद हैं तभी आवेदन करें, क्योंकि हमारे पास साधन सीमित है.

उपलब्धि

 

 

रिचार्ज हेतु भरे गए आवेदन की संख्या

 

 

स्वीकार किये गए आवेदन की संख्या

 

 

कुल रिचार्ज किये गये आवेदन की संख्या

 

 

अवशेष आवेदन की संख्या

 

 

अभी तक रिचार्ज किये गए का मूल्य

 

आम जनता से अनुरोध

  • आप सभी से अनुरोध है की जरुरतमन्दो को इस फॉर्म को भरने में उनकी सहायता करे.
  • वास्तविक जरुरतमन्दो तक इस सुविधा को पहुचाए.
  • अपने आस पास के गरीब भाई बहन (रिक्शा चलाने वाले, मजदूर वर्ग, भिखारी, प्रवासी, रेहड़ी लगाने वाले इत्यादि) जिनको फ्री रिचार्ज की आवश्यकता है उनके लिए फॉर्म भर कर उनकी सहायता करे.
  • इस सुविधा का गलत इस्तेमाल न हो इसलिए गैर जरुरतमन्दो के लिए फॉर्म न भर के हमारी मदद करे.
  • आप दान कर के भी ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सकते है. दान करने के लिए यहाँ क्लिक करे 
  • आपकी दान की राशी को इन गरीबो के लिए इस योजना के तहत इस्तेमाल किया जाएगा.
  • याद रखे आपकी सहायता से गरीब अपने परिवार से बात कर पाता है, इमरजेंसी में अपनी सहायता कर पाता है
 
 
 
 
 

याद रखे आपकी सहायता से गरीब अपने परिवार से बात कर पाता है, इमरजेंसी में अपनी सहायता कर पाता है.

Click to Support