Hindustan Hindi News

[ad_1]

Happy Eid -ul-fitr 2022: रोजे का पवित्र महीना रमजान जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनियाभर के मुसलमान अपने सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फित्र की तैयारी में जुट जाते हैं। ईद के एक दिन पहले शाम को जब चांद का दीदार होता है तो इसे मीठी ईद के नाम से जानते हैं। मीठी ईद को लोग अपना रोजा तोड़ते हैं। रजमान हिजरी कैलेंडर का 9वां महीना होता है तो शव्वल के बाद आता है। इस्लाम के जानकारों के अनुसार, ईद का पर्व मुसलमानों के लिए एक महीना तक रोजा रखने का उपहार है। इस दिन खुदा की खास मेहरबानी होती है। भारत में मीठी ईद 2 मई 2022, दिन सोमवार को मनाई जाएगी और ईद कल यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, लोगों में  सेवइयां, मिठाइयां बांटते हैं। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रया अदा करते हैं। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया, वॉट्स ऐप, फेसबुक मैसेंजर आदि पर कोट्स, शायरी के साथ ईद की मुबारकबाद भी भेजते हैं। यहां कुछ चुनिंदा ईद विशेस व एसएमएस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों में शेयर कर सकते हैं-

Eid Mubarak 2022 wishes in Hindi:


ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

जब देखें वे तुझे तो

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना…

संबंधित खबरें

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो

जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो…

ईद मुबारक 2022!!!


रोजेदारों को मीठी ईद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!

अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम

खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कुबूल करें!!

ईद मुबारक!!

[ad_2]

Source link

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *